टाटा मोटर्स इस साल 2024 में तीन दम दार SUV CAR करेगा लॉन्च….जाने उन कारो के नाम बारे में

टाटा मोटर्स भारत में बिक्री के मामले में भले ही तीसरे नंबर पर है लेकिन सुरक्षा के मामले में ये इसे कोई किसी से पीछे नहीं कहा जा सकता है I टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओ के लिए चार नई SUV CAR लाने तैयारी में है I इस लिस्ट में टाटा की नेक्सोन, हैरिअर जैसी गाड़िया शामिल है I आपको बता दे की टाटा ने अपने उपभोक्ताओ के बीच सदैव विशवाश को बनाये रखा है I

ऑटोमोबाइल निमार्ता कंपनी टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओ के लिए ऐसे ही विश्वाश को बनाये रखते? हुए 3 नई SUV कार्स को लॉन्च करने की तैयारी में है I ये चार कारे भारत में इस साल ही लॉन्च हो सकती है I

कौन कौन सी कारे हे लिस्ट में शामिल ?

  1. Curvv EV
PRICE15.00 LAKH – 20.00 LAKH
BODYSTYLESUV
LAUNCH DATE17 SEPTEMBER 2024
  • इस कार को जुलाई-सितम्बर 2024 में लॉन्च करने का दावा किया जा रहा है I लुक की बात करे तो इस मॉडल का बहरी हिस्सा भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किये गए है I मॉडल के समान ही है I मगर इसके इंटीरियर को बेहतर बनाया जायेगा और ये नेक्सोन फेसलिफ्ट का प्रीमियम वर्जन के समान हो सकता है I
  • कंपनी ने इस ईवी की बैटरी को लेकर कोई जानकारी दी है लेकिन माना जा रहा है की इसकी बैटरी नेक्सोन ईवी के बैटरी पैक से थोडा बड़ी होगी I टाटा मोटर्स का कहना है की कार्वव ईवी के उपभोक्ताओ को 500 किलोमीटर की ड्राइव करने योग्य रेंज देगी I इस डिवाइस में आपको फ़ास्ट चार्जिंग फिचर्स भी मिलेगा I

2. NEXON CNG

PRICE9.00 LAKH – 12.00 LAKH
BODYSTYLESUV
LAUNCH DATE28 JUNE 2024
  • टाटा मोटर्स ने इस साल NEXON CNG को लॉन्च करने का सोचा है I आपको बता दे की NEXON iCNG को हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया था I इस NEXON फेसलिफ्ट को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है I इस कारण कंपनी अब NEXON में ट्विन- सिलेंडर CNG तकनिकी को बढ़ावा दिया है I इस नई तकनिकी के साथ वाहन के बूट स्पेस का अधिक कुशलता से उपयोग किया जा सकता है जिससे बूट वॉल्यूम में थोड़ी सी भी कमी नहीं आती है I
  • आपको बता दे की एक्सपो में पेश की गयी NEXON iCNG कांसेप्ट टर्बो पेट्रोल इंजन पर CNG के साथ आने वाली पहली भारतीय कार है I और टाटा NEXON iCNG का बूट स्पेस अभी भी 230 लीटर ही है I

3.TATA HARRIER EV

PRICE22.00 LAKH – 27 .00 LAKH
BODYSTYLESUV
LAUNCH DATEAPRIL 2024
  • टाटा मोटर्स कंपनी हैरियर ईवी को भी इस साल लॉन्च करने जा रही है I इस कार को लगभग 22 से 27 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है I
  • बैटरी पैक की बात करे तो कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है I जानकारी ये सामने आई है की इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 500 किलोमीटर के आसपास होगी I
  • टाटा मोटर्स कंपनी ने हैरियर ईवी Gen2 आर्किटेक्चर पर आधारित किया जायेगा I इसके अलावा इसमें AWD वेरिएंट होने की उम्मीद है जिसमे दोनों एक्सेल पर एक मोटर्स होती है I

Leave a comment