यदि आप रेलवे यात्रा करते हो और ऑनलाइन टिकेट बुक करते हो तो आपके लिए बड़ी खबर हो सकती है I अब भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए की सुविधा के लिए कन्फर्म टिकेट सुविधा लेकर आया है I IRCTC की एप या फिर वेबसाइट पर जाकर आप कन्फर्म टिकेट बुक कर पाएंगे I
इसके लिए IRCTC ने एक नया फीचर्स लाया है, इस नयें फीचर्स के जरिये यदि आप अपना टिकेट बुक करते है तो आपके पैसे आपके अकाउंट में ही रहेंगे I
आइये जानते हे कैसे काम करेगा रेलवे का ये न फीचर्स ?
अब आपके मन में कई सरे सवाल आ रहे होंगे की आखिर यह कैसे कम करेगा तो आइये हम आपको बताते की कैसे आपके अकाउंट से पैसा कटेगा और किस प्रकार से आप ट्रेन की टिकेट बुक कर सकते है I
जैसे जब आप आईपीओ में निवेश करते है तो आपका पैसा अकाउंट से तुरंत नही कटता है बल्कि वो पैसा ब्लॉक हो जाता है और फिर आईपीओ न मिलने पर आपका पैसा आपके अकाउंट में वापिस दिखने लगता है I
ठीक उसी तरह रेलवे के एप्लीकेशन और वेबसाइट आपके पैसे नहीं कटेंगे और आपके पैसे को ब्लाक करके रखा जायेगा I यदि आपकी सीट अलोट नहीं होती है तो आपके पैसे नहीं कटेंगे और उस पैसे का इस्तेमाल किसी और काम के लिए कर सकते है I
इसके लिए आपको ये करना होगा ?
IRCTC का ऑटो पे फीचर्स आपको पेमेंट गेटवे वाले आप्शन के पास दिखेगा, इस फीचर्स के जरिये टिकेट बुक करने पर आपको तुरंत भुगतान करने की जरुरत नहीं है I इसमें आपका पैसा ब्लॉक जरुर हो जाता है लेकिन कटता नहीं हे जब तक आपकी टिकेट कन्फर्म न हो जाये I
इसका फायेदा क्या होगा ?
- पेहले यात्रियों ये परिशानी होती थी की अगर टिकेट वेटिंग में रह गया तो उसे रिफंड का इंतजार काफी लम्बे समय तक करना होता था I कभी-कभी यदि आप तत्काल टिकेट भी बुक कर रहे होते थे और टिकेट वेटिंग लिस्ट में चली जाती थी तो आपका पैसा बीच में ही फसा रह जाता था और वापस ओने के लिए काफी इंतजार करना होता था I
2. लेकीन अब सिर्फ तत्काल का पैसा ही कटेगा बाकि का पैसा तुरंत वापस आ जायेगा अगर चार्ट बन्ने के बाद भी टिकेट कन्फर्म नहीं होती तो आपके पैसे तुरंत अनब्लॉक हो जायंगे I