iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च हो गया है यह
फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है I इसमें 50MP का रियर कैमरा लगाया गया है इसमें ऐसे ही कई अच्छे और दमदार फीचर्स और जबरदस्त स्पीड मिलेगी I
- इसमें 5160mah की दमदार बैटरी दी है, जो 120 वाट फ़्लैश चार्जिंग के साथ आता है
- डिस्प्ले 6.78 इंच (1260×2800) की दी गयी हे,
- प्रोसेस्सर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 दिया गया हे ,
- फ्रंट कैमरा 16 मेगा फिक्सल और बेक 50+8 मेगा फिक्सल का दिया गया हे,
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 14 दिया गया हे,
- बैट्री कैपेसिटी 5160mAh की दी गयी हे,
iQOO Neo 9 Pro की कीमत जानने से पेहले इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेसन पर नजर डालते हे –
इस हैंडसेट में 50MP Sony IMX920 का कैमरा है यह 144Hz LTPO AMOLED DISPLAY के साथ आता है ,इसमें 5160mAh की बैट्री कैपेसिटी और 120 वाट फ़्लैश चार्ज के साथ फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है I
iQOO Neo 9 Pro की कीमत और ऑफर्स –
iQOO Neo 9 Pro को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है , जो 8GB +128GB, 8GB +256 GB और 12 GB +256 GB स्टोरेज आप्शन के साथ ,इस हैंडसेट की सेल 23 फरवरी से iQOO स्टोर और Amazone.com स्टोर पर शुरू हो गयी है I
iQOO Neo 9 Pro पर कितना बैंक ऑफर्स मिल रहा हे-
iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफ़ोन पर 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा हे ,जो सिर्फ 26 फरवरी तक मिलेगा I साथ ही कंपनी की तरह से कुछ चुनिन्दा बैंक पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है I