दिल्ली में एक और रेलवे स्टेशन का शानदार परिवर्तन….किस-किस राज्य की मिल सकेगी रेल….

दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की की तैयारी हे I इंद्रा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बिजवासन स्टेशन कप पुनरविकसित किया जा रहा है I कई साल से लंबित इस स्टेशन के निर्माण में आ रा रही थी अड़चन I बिजवासन रेलवे स्टेशन को वर्ष 2008-2009 में पुनर्विक्सित की मंजूरी मिली थी और 2016 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था I इसको अगस्त 2023 तक बना कर तैयार करने का लक्ष्य रखा था, लेकीन जमीन अधिग्रहण और पेड़ो की कटाने किकी मंजूरी और एयरपोर्ट होने के चलते स्टेशन की की ऊँचाई को लेकर आ रही समस्याओ के चलते प्रोजेक्ट में देर होती गयी I

प्लान के अनुसार यह स्टेशन लगभग 1.24 लाख वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में तैयार की जा रहा हे I इस रेलवे स्टेशन पर आठ प्लेटफोर्म होंगे I यात्रियों के सुविधा के लिए चार सबवे बनाये जायेंगे I अधिकारियो के मुताबिक इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा की नई दिल्ली ,निजामुद्दीन समेत कई अन्य स्टेशनो की भीड़ कम होगी और ट्रेनों का संचालन आसानी से संभव होगा I

योजना के अनुसार जिस तरह से पूर्वांचल दिशा की और जाने वाली ट्रेन आनंद विहार से संचालित होती हे I इसी तरह पश्चिम दिशा की और जाने वाली ट्रेन ज्यादातर ट्रेनो को इसी स्टेशन से संचालित किया जायेगा I एक तरह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,गुजरात और राजस्थान की तरफ आने-जाने वाली ट्रेन के लिए यह डेडिकेटेड स्टेशन होगा I

क्या खास बात होगी इस स्टेशन की ?

ये स्टेशन ऐसी जगह पर स्थित है जिससे अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उतर कर आगे का सफ़र यात्री ट्रेन से कर सकते हे और ट्रेन से उतर कर हवाई जहाज से ऐसे में आने वाले टाइम में ये जगह यातायात का बहुत हु महत्वपूर्ण जग्जघ बन जाएगी I

यहाँ से यात्रियों के लिए बस मेट्रो, रेलगाड़ी व हवाई जहाज की सुविधा होगी I बिजवासन रेलवे स्टेशन को दो फेज में जायेगा पेहले फेज का निर्माण 2025 तक पूरा करने की योजना बनायीं गयी हे और इसी के पास अन्तर्राजिय बस टर्मिनल भी बनाने की योजना हैं I

बिजवासन स्टेशन द्वारका Sector-21 मेट्रो स्टेशन के पास हे इस लिए इस स्टेशन की कनेक्टीवीटी मेट्रो स्टेशन से भी की जाएगी I

ट्रेनों के आने -जाने के समय अचानक से उमड़ने वाली भीड़ से बचने के लिए दो अलग-अलग आगमन और प्रस्थान के के लिए रस्ते होंगे I

Leave a comment