PM Surya Ghar Yojna/ प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना:-300 यूनिट तक फ्री बिजली पाने के लिए क्या, कहा और कैसे आवेदन करना होगाI

प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना:- सब्सिडी को सरकारकी तरफ तब दिया जाएगा, जब आपके परिसर की छत पर सोलर पैनल इनस्टॉल हो जायेगा I और इसके लिए सबसे पेहले आपको इस योजना में आवेदनकरना होगा I

प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी जी (PM Narendra Modi) हाल ही में प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ देने के लिए PM सूर्य घर योजना की सुरुआत की है I इस योजना में देश के एक करोड़ परिवारों की लाभ दिया जायेगा I मुफ्त बिजली योजना में केंद्र सरकार 75,000 करोड़ रुपेय का निवेश कर रही हैI

सब्सिडी सरकार की तरफ से तब दी जाएगी,जब आपके परिसर की छत पर सोलर पैनल इनस्टॉल कर दिया जायेगा I PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.20 लाख रुपये में 2 किलोवाट का रूफटोप सोलर पैनल सिर्फ 30 हजार रुपये में लगवा सकते है I 30 हजार रुपये भी दो से ढाई साल तक 500 से 1000 रुपये की असं किस्तों में जमा कर सकते है I 75% केंद्र सरकार और राज्य सरकार सब्सिडी और अनुदान करेगी I

आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर Apply For Free Electricity Scheme आप्शन आवेदन करना होगा I आवेदन करने करने के लिए कुछ आसान से स्टेप को फ़ॉलो करना होगा I

कैसे करे मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन?

  • सबसे पेहले अधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाये और अप्लाई फॉर रूफटोप सोलर चुने ,
  • अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुने फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ई मेल भरे.
  • इसके बाद नये पेज पर Consumer Nubmer और मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करे,
  • जब फॉर्म खुल जायेगा तो इसमें दिए गए दिशा निर्देशो के तहत रूफटोप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करे ,
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके परिसर को बिजली वितरण कंपनी की तरफ से फिजिबिलिटी चेक करी जाएगी चेक करने के उपरांत आपको अप्प्रुवल मिलेगा I
  • इसके बाद अपने बिजली वितरण कंपनी के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इनस्टॉल करा सकते हे,

सब्सिडी पाने के लिए आपको नेट मीटर इनस्टॉल करवाना होगा उसके बाद डिस्कॉम की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमिसनिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिसका मतलब होगा की अब आप इस योजना के में अप्लाई कर चुके हे I परन्तु सब्सिडी लेने के लिए पाने के लिए आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोडकरना होगा ,Certificate के जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सबमिट करना होगा I इसके बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी I

Leave a comment